logo

हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर पेंचवैली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोकने का आदेश जारी

रेल रोको आंदोलन जनता ने अक्टूबर 2023 से चालू किया हिरदागढ़ का क्षेत्र जनता व आस पास की 10 पंचायत की जनता ने जोरो छोरो से काठिन मेहनत कर रेल रोको आंदोलन चालू किया जनता की प्रशासन से मांग थी कि हिरदागढ़ में पटाकोट एक्सप्रेस और पेंचवाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉप हो जनता की लगातार मेहनत रंग लाई और पंचवैली ट्रेन को रोकने का आदेश जारी हुआ अब हिरदागढ़ में भी 3 सितंबर 2025 से पेंचवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉप रहेगा

101
14378 views