logo

मां तो मां होती है – चाहे किसी की भी हो

मां तो मां होती है – चाहे किसी की भी हो

प्रधानमंत्री मोदी जी को यह समझना चाहिए कि जब उन्होंने राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी को “विधवा नारी”, “जर्सी गाय” और “बारबाला” जैसे शब्दों से संबोधित किया था, तब क्या वह किसी माँ का अपमान नहीं था?

आज यदि विपक्ष ने आपकी माता जी के बारे में कुछ कह दिया है तो आपको गहरी पीड़ा हो रही है। लेकिन यह तो आपको पहले ही सोचना चाहिए था कि जब आप किसी और की माँ के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करेंगे, तो भविष्य में वही व्यवहार आपके सामने लौटकर आएगा।

यह भगवान का नियम है – जैसा कर्म करोगे, वैसा ही फल पाओगे।
माँ, माँ होती है – चाहे वह किसी की भी क्यों न हो। माँ के सम्मान को राजनीति की सीमाओं से ऊपर रखा जाना चाहिए।

30
2036 views