भूलोन पंचातय में तीन दिवसीय तेजाजी मेले का भव्य आयोजन
छबड़ा क्षेत्र के भूलोन पंचायत में तीन दिवसीय तेजाजी मेले का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मेले के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण अंचल ही नहीं बल्कि दूर-दराज़ के जिलों और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तगण मेले में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छबड़ा प्रधान हरिओम नागर रहे, मेले की शुरुआत पूजा-अर्चना कर की। उनके साथ आयोजक कर्ता सरपंच अंजली कुमारी शर्मा व मेला समिति के सदस्य राहुल शर्मा, बिट्ठल बंजारा, मुकुट मीणा, विनोद सुमन, समस्त वार्ड पंच एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। नागर ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों ने मेले की रौनक को और भी बढ़ा दिया। स्थानीय कलाकारों और ग्रामीण बच्चों ने लोकनृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। रात को आयोजित भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु झूमते-गाते रहे। पंचायत समिति की ओर से लाइट, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। श्रद्धालुओं और दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।