logo

Bijnor: नजीबाबाद फ्लाईओवर पर एंबुलेंस और मारुति की टक्कर, महिला की मौत, कई घायल

नजीबाबाद के भारत सिनेमा फ्लाईओवर पर देर रात एंबुलेंस और मारुति की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में हल्दौर की महिला लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर जनपद में नजीबाबाद नगर की आबादी के बीच स्थित भारत सिनेमा फ्लाईओवर पर रविवार देर रात भीषण हादसा हो गया। लगभग 2:30 बजे एक एंबुलेंस और मारुति इको कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में हल्दौर के गांव पावटी निवासी लक्ष्मी (23) गंभीर रूप से घायल हुईं। उन्हें एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मारुति कार में सवार जागेश(42), सोहित(34), मोहित(25) और उसकी पत्नी लक्ष्मी सवार थे। कार चालक बरम सिंह (धर्मकोटा, हल्दौर निवासी) भी घायल हो गया। सभी घायलों को सीएचसी समीपुर और फिर गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस चालक अमित सक्सेना (निवासी गजरौला) भी हादसे में घायल हुआ है। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

6
651 views