logo

श्री गणेश विसर्जन

सादर प्रणाम
आप सभी दोस्तों, रिश्तेदारों अन्य जानने पहचानने वालों से मेरा विशेष हाथ जोड़कर निवेदन कि अभी "गणपति उत्सव" चल रहा है और साथ ही चल रहा है भयंकर बारिशों का मौसम ज्यादातर क्षेत्रों में रोड नदी नाले जलमग्न है! जब गणपति को विसर्जन किया जाता है तो सभी भक्त ( बड़े और छोटे बच्चे ) बड़ी सावधानी के साथ गणपति विसर्जन करें.!
क्योंकि काफी समय से देखा जा रहा है विसर्जन के वक्त के वक्त दुर्घटनाएं हो जाती हैं किसी बच्चे का पांव फिसल जाता है या धक्का मुक्की के कारण पानी में डूबने के कारण मौत के मुंह में समा जाता है!
इसलिए आपसे विशेष निवेदन जब भी विसर्जन करें तो वहां समझदार व्यक्तियों की देखरेख में सुरक्षा का घेरा बना कर ही विसर्जन करें ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो पाए !
प्रसाद या इनाम देते वक्त गणपति विसर्जन के समय विशेष तौर पर ध्यान रखें छोटे बच्चों को दूर रखें पानी में उतरने से मना करें जिनको तैरना आता है वही विसर्जन करें!
# जनहित में जारी यह पोस्ट हमारी #

आपको हमारी यह बात / पोस्ट अच्छी लगे तो आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ...!!
#गणपति_पूजा
#गणपति_विसर्जन
#दुर्घटना

नरेश कुमार शर्मा "दिल्ली नरेश"
"वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार"
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर काउंसिल
All India Students Welfare Council

9
1261 views