logo

बरगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जंगल में जुआ फड़ पर दबिश, 4 गिरफ्तार, कैश और बाइकें जप्त

📌 जबलपुर जिले में जुआ-सट्टा पर सख्ती जारी है।
थाना बरगी, चरगवां और भेड़ाघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने हिनौता पिपरिया जंगल में जुए के फड़ पर दबिश देकर 4 जुआडियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान ₹4,900 नगद, 52 ताश के पत्ते और 3 दोपहिया वाहन जप्त किए गए।

🚨 मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। पुलिस को देखकर कई जुआड़ी मौके से भाग निकले, लेकिन चार को पकड़ लिया गया। वहीं नाल काट रहा सत्यम यादव निवासी मंगेली फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।

👮‍♂️ पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी जोन-4 सुश्री अंजना तिवारी और सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

👉 पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट, 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
👉 दबिश में थाना बरगी, चरगवां और भेड़ाघाट पुलिस टीम के कई अधिकारियों और आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

16
1441 views