लापुंग प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया भाई बहन का पवन पर्व कर्मा।
लापुंग प्रखंड क्षेत्र के देवगांव गांव में धूम धाम से मनाया गया करम पूर्व। शाम ७ बजे पहान राजा करम डाईर लेकर गजे बजे के साथ सदान अखड़ा सहित उरांव टोली अखड़ा में करम गाड़ा गया। लगभग ८ बजे उपासिन अखड़ा में जुटें और पुरोहित राजेश पाठक जी ने विधि - विधान के साथ करम पूजा संपन्न कराया। देवगांव सहित सरसा , नवाटोली , सकरपुर सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में भाई - बहन का पवन पर्व कर्मा पूर्व धूम धाम से मनाया गया। मौके पर राजधन सिंह , विक्रम सिंह , परितोष , दीपक , सुदर्शन , ममता , गुड्डी , सरस्वती , आकृति , पूजा के साथ दर्जनों उपासीन बच्चियां व महिलाएं मौजूद थीं।