logo

प्रेमिका के उकसाने पर युवक ने किया था आत्महत्या

तेजी बाजार (जौनपुर)
प्रेमिका के मोबाइल फोन पर उकसाने के बाद युवक ने सई नदी में छलांग लगाकर किया आत्महत्या।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
थाना क्षेत्र के मरगूपुर निवासी राजकुमार सिंह द्वारा 29 अगस्त की रात मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान कंधी पुल से सई नदी में छलांग लगाने के मामले में युवक के बड़े भाई द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि युवती के उकसाने पर उसके भाई ने सई नदी में कूद कर आत्महत्या कर लिया है। मेरा भाई सूरत मे नौकरी करता था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती सविता पत्नी पंकज कुमार से उसकी नजदीकी बढ़ गई।वह अपनी पूरी कमाई भी इसी महिला को देने लगा। इधर कुछ दिनों पूर्व उक्त महिला मेरे भाई को छोड़ रायबरेली जनपद के गुरहा खेड़ा अपने गांव चली गई।जिससे मेरा भाई परेशान रहने लगा।29 अगस्त को मोबाइल से बातचीत के दौरान उसने मेरे भाई को उकसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। जिससे वह नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया‌। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस के सिपाही निलेश द्वारा मोबाइल पर की गई अंतिम काल पर जब रीडायल किया गया तो पुनः उस महिला से बातचीत हुई। जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में मौजूद है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध दर्ज किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा।
इस प्रकार युवक की आत्महत्या के मामले में प्रेमिका की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध हो उठी है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल का कहना है कि इस प्रकरण में महिला की भूमिका की जांच की जा रही है।

6
256 views