logo

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी मां को अपमान सूचक शब्द एवं गाली देने के विरोध में फतुहा नगर मंडल में एनडीए कार्यकर्ता द्वारा निकाला गया विरोध मार्च

*प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी मां को अपमान सूचक शब्द एवं गाली देने के विरोध में फतुहा नगर मंडल में एनडीए कार्यकर्ता द्वारा निकाला गया विरोध मार्च।*




आज दिनांक 04/09/2025 दिन गुरुवार को फतुहा नगर मंडल में भाजपा कार्यालय कुमार मैरेज हॉल गोविंदपुर से महारानी चौक होते स्टेशन रोड तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान के विरोध में बिहार में एनडीए ने आधे दिन का बिहार बंद और विरोध मार्च किया, जिसमें "मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे गूंजे और सड़क जाम दुकान बंद कराया गया जगह जगह फतुहा नगर मंडल में प्रदर्शन हुए.

बिहार बंद का कारण
दरभंगा में एक पब्लिक मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बीजेपी समेत एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा फैल गया.

इस घटना को भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान कहा गया, और जब तक माफी नहीं मांगी जाती, आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया. मौक पर भाजपा एनडीए प्रत्याशी ई ० सतेंद्र सिंह ,गोपाल शंकर सिंह, प्रदेश नेता राणा राजेंद्र पासवान बाढ़ जिला उपाध्यक्ष भास्कर लाल पटवा,शोभा देवी,मधु सिंहा भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,भाजपा विधानसभा सह संयोजक विजय वत्स,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव , जेडीयू नगर अध्यक्ष राजदेव कुमार यादव,अनिरुद्ध कुमार,लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव,लोजपा नगर अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी भाजपा नगर महामंत्री सुरजीत कुमार, भाजपा नगर महामंत्री अरुण कुमार झा,अनामिका अग्रवाल,अभिषेक कुमार झा,जेडीयू युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार,फतुहा भाजपा नगर उपाध्यक्ष रंजना पटवा,भाजपा युवा मोर्च नगर अध्यक्ष सौरभ आनंद,युवा मोर्च महामंत्री राहुल सिंह के साथ साथ एनडीए के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विरोध मार्च और नारे
"मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान", "मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार", "इज्जत पर वार नहीं सहेंगे" जैसे नारे लगाए गए.

सड़कों पर एन डी एकार्यकर्ता उतरे, कई जगहों पर रास्ते जाम किए, स्थान-स्थान पर धरना,

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे, माफी की मांग, पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन हुआ.

प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उन्हें गाली दी गई".

भाजपा नेताओं ने इसे समूचे भारतीय मातृत्व का अपमान बताया.

बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं.

एन डी ए कार्यकर्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन हुए.

यह मुद्दा बिहार के अलावा देशभर में सामाजिक और राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है और फतुहा नगर मंडल में भी इसका व्यापक असर दिखा,

45
2711 views