गोला बाजार नगर पंचायत में कहीं नहीं हो रहा सैनिटाइज
गोरखपुर । नगर पंचायत गोला बाजार में कही पर भी नही हो रहा है सैनिटाइज। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से 55 किलोमीटर दूर स्थित नगर पंचायत कस्बा के साथ ही साथ बाद बड़ा बाजार भी है जहाँ रोजाना दूर दराज से खरीदारी और दवा के लिए लोग आते है।
गोला बाजार नगर पंचायत अधिकारी भी मौन पड़े हुए है उन्हें इसकी कोई सुध नही है न ही वह इस पर ध्यान दे रहे है लगभग एक हफ्ते से 10 दिन हो गए लेकिन सेनेटाइज का कार्यक्रम स्थगित है।
नगर पंचायत में 22 गांव नए में सम्मिलित हुए है लेकिन इन सब चीजों से अछूते है।