अपने 48 वें जन्म दिवस को रक्त दान करके बनाया खास
मांगरोल क्षेत्र के मूंडली भैरूजी निवासी जुगराज मीणा ने अपने 48 वें जन्मदिन के अवसर पर बारां ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान करके जन्म दिन को खास बनाया उन्होंने बताया कि मेरा यही लक्ष्य है जितना हो सके उतना रक्त दान करके जरूरत मंद लोगों हादसे के शिकार घायलों लोगो के लिए मेरा दान किया हुआ रक्त काम आ सके उन्होंने रक्त दान करने के साथ रक्त दान कैंप लगवाने का भी बीड़ा उठाया है। पहले भी मूंडली भैरूजी में अपने पिताजी स्वर्गीय भक्त मांगी लाल मीणा की पुण्य तिथि पर भी ब्लड कैंप लगवा चुके है