logo

अपने 48 वें जन्म दिवस को रक्त दान करके बनाया खास

मांगरोल क्षेत्र के मूंडली भैरूजी निवासी जुगराज मीणा ने अपने 48 वें जन्मदिन के अवसर पर बारां ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान करके जन्म दिन को खास बनाया उन्होंने बताया कि मेरा यही लक्ष्य है जितना हो सके उतना रक्त दान करके जरूरत मंद लोगों हादसे के शिकार घायलों लोगो के लिए मेरा दान किया हुआ रक्त काम आ सके उन्होंने रक्त दान करने के साथ रक्त दान कैंप लगवाने का भी बीड़ा उठाया है। पहले भी मूंडली भैरूजी में अपने पिताजी स्वर्गीय भक्त मांगी लाल मीणा की पुण्य तिथि पर भी ब्लड कैंप लगवा चुके है

9
1644 views