logo

अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश एनसीपी शरद पवार

ग़ाज़ियाबाद : एनसीपी एसपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ रियाज़ सैफी नें बाढ़ प्रभावित प्रदेशो को लेकर चिंता व्यक्त की हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब मैं भारी बारिश और भूसखलन कहर बनकर बाढ़ का भयंकर रूप ले चुका है! जिसके चलते पंजाब के हज़ारो गांव इसकी चपेट मैं आ चुके हैं! लोगों को जान माल का भारी नुकसान हो चुका है!ऐसे ही हालात हिमाचल और उत्तराखंड के हो चुके हैं! सेकड़ो मकान जमीदोज़ हो चुके हैं!
गौरतलब है कि पंजाब के लोगों की मदद के लिए सरकार तो कोई कदम नहीं उठा रही लेकिन मेवात से सेकड़ो गाड़ी राशन दवा जरुरत के सामान लेकर जा रही हैं! लेकिन केंद्र सरकार अभी बिहार के चुनावी मोड मैं दिखाई दें रही है!उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर परेशान दिख रही है!क्योंकि इनका मक़सद किसी भी तरह से सत्ता मैं रहना है! जनता के दुख दर्द से इनका कोई मतलब नहीं हैं!राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार से अपील करती है कि बाढ़ पीड़ित राज्यों को जल्दी ही मदद कि जाये जिससे कि उनकी जान माल कि सुरक्षा हो सके!
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री के के शर्मा और संघठन के जिम्मेदार लोग जल्दी ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे!

71
1632 views