logo

अन्दोर कस्बे विराट अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने भारत माता की आरती करके अखण्ड भारत कार्यक्रम सपन्न किया



आज आन्दोर कस्बे में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृव में सकेडो कार्यकर्ता के नेतृव में भारत माता आरती करके अखण्ड भारत कार्यक्रम
मनाया गया
जिसमे राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्रीय सँयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरू के मार्ग दर्शन ने कहा पूरे भारत मे राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृव में 1 लाख गावो व शहरों अखण्ड भारत के कार्यक्रम द्वारा हिन्दू समाज को सन्देश द्वारा अखण्ड भारत या अखण्ड हिंदुस्थान एक सँयुक्त भारत की सकल्पना हमारी है अफगानिस्तान, नेपाल,पाकिस्तान, श्रीलंका, तिब्ब्त, मालदीव,म्यांमार,भूटान भारत के अंदर से निकले हुए देश है जो भारत खण्ड खण्ड करके भारत से अलग हुए उनको पुनः स्थापित करने के लिए अखण्ड भारत का सपना पूरा हो सके

राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरु ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज व वीर सावरकर जैसे महान योद्धाओं का सपना था भारत अखण्ड करने का 14 अगस्त के विभाजन दिवस को याद करते हुए कहा कि केवल भौगोलिक सीमाओं का विषय नही,बल्कि साझा संस्कृति विरासत ओर मूल्यों की पुनः स्थापना का संकल्प है कार्यक्रम में हिन्दू समाज को अतीत व सांस्कृतिक धरोहर पर जोड़ने पर जोर दिया गया राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा प्रत्येक गांव व शहरो में अखण्ड भारत का इतिहास की जानकारी नई पीढ़ी को दी जाएगी हमारा भारत कैसा अखण्ड से खण्ड किया जिसकी पुनः स्थापित करने के लिए हिन्दू समाज को जाग्रत व जोर दिया जाएगा

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरू,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, अहिप मीडिया प्रभारी मुकेश सेन देवड़ा,नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सागलिया,शिवगज तहसील गोरक्षा प्रमुख भरत प्रजापति,हिन्दू हेल्पलाइन प्रभारी गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अहिप गोरक्षा प्रमुख मंगल कुमार मीणा छोता राम देवासी ,हीरा राम मेघवाल,समेत सकेडो अखण्ड भारत कार्यक्रम में उपस्थित थे

24
489 views