logo

"भाजपा पार्टी का बिहार बंद आंदोलन हुआ फ्लाप"

मैं माननीय प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता जी को जिसने भी गालियां दीं हैं उसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूं और खबरों की मानें तो बिहार पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, परन्तु क्या भाजपा पार्टी किसी दूसरे की माता,बहन, पत्नी ,लड़की की इज्जत करती है?मेरा उत्तर है कभी भी नहीं । माननीय प्रधानमंत्री जी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी की मां एवं दादी को गालियां दीं तथा बहन को भी गालियां दी गई, भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला जी नम्बर एक के गालिबाज हैं, भाजपा पार्टी के अधिकांश प्रवक्ता,नेता, मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता गालिबाज हैं और इसके साथ-साथ अपराधियों के साथ खड़े रहते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व में रमेश बिदुड़ी ने दिल्ली में भरी संसद के दौरान दानिश अली को क्या -क्या कहा यह सभी ने देखा, उत्तरप्रदेश के कौशांबी रेप कांड में उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी बलात्कारी के साथ खड़े थे,हाथरस की रेप घटना में भी बलात्कारी के साथ खड़े थे, मध्यप्रदेश में भी अनेक नेताओं ने अपनी मर्यादाएं लांघी, मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया,रजद की प्रवक्ता सारिका पासवान को कपड़े उतरवाकर रोड पर घुमाने के लिए कहा एक प्रतिष्ठित चैनल पर यहीं नहीं रुकते रजद की प्रवक्ता कंचना यादव एवं प्रियंका भारतीय को इतनी गन्दी गन्दी गालियां देते हैं कि मैं लिख भी नहीं सकता,बिलकिश बानो के बलात्कारियों को रिहा किया गया और भाजपा पार्टी के लोगों ने मिठाइयां बांटी, बलात्कारी बाबा राम रहीम को परोल पर चुनाव के दौरान छोड़ते हैं,। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक पुजारी ने हाल में 5 साल की बच्ची का बलात्कार किया मध्यप्रदेश में ऐसे अनेक उदाहरण हैं और बिहार एव उत्तर प्रदेश की बहुजन लोक गायिकाओं तथा कवियित्रियों तथा कवियों को बहुत गन्दी गन्दी गालियां देते हैं और जान से मारने एवं बलात्कार करने की भी धमकी देते हैं और कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में मुझे खुद भाजपा पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आकर मेरी आफिस में जलील किया यहां तक की एक मूर्ख कार्यकर्ता ने मां बहन की गालियां दीं और जान मारने की धमकी भी दी,जिसको किसी भी धर्म एवं समाज का क ख भी मालूम नहीं है। जनता जान चुकी है जिसका जीता जागता उदाहरण बिहार बंद का फ्लाप होना है,जिसको जनता का कोई समर्थन नहीं मिला,इस बिहार बंद में भी जन सामान्य को बहुत परेशान किया गया और गालियों के साथ साथ मारपीट भी की गई लोगों के साथ। क्या कभी इन घटनाओं के लिए भाजपा पार्टी ने कभी कोई स्थान बंद किया? कभी नहीं। यह सिर्फ एक नाटक है जो राहुल गांधी की आंधी को रोकना चाहते हैं, किन्तु मुझे नहीं लगता की रूकेंगी। यह सारी बातें तमाम पब्लिक डोमेन में है,कहो इतने लिखने पर ही कुछ क्षेत्रीय जातिवादी मानसिक कुप्रवृत्तियों के लोग मुझे गालियां देने लग जाएं, इसलिए और अधिक नहीं लिखूंगा,एक बात मैं आप लोगों को बता देता हूं कि मैं किसी पार्टी का समर्थन नहीं करता जो ग़लत है बोलूंगा और लिखूंगा भी। यह असंवैधानिक नहीं है।

69
2609 views