logo

दी आर्यंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस कार्यक्रम और शिक्षकों को किया गया सम्मानित

दी आर्यंस एकेडमी में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद कुमार जालान जी ने महान दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं,और उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा जालान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों के योगदान और उनके मार्गदर्शन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में ऑफिस इंचार्ज श्री नवीन पांडेय जी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। सभी शिक्षकों ने भी मंच पर आकर अपने अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प दोहराया। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं प्रतिभावान कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर बच्चो ने नृत्य का भी प्रदर्शन दिया एवं कुछ ने शिक्षको के सम्मान में चन्द शब्द कहे जिसमें वैष्णवी, आराध्या, अंशिका, धान्या, अनुष्का, मांसी, काव्या आदि ने भाग लिया। अंत में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री विनोद कुमार जालान जी ने शिक्षको को उपहार भी भेंट किया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की अनूठी मिसाल बना और सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय रहा। जिसमें श्री नवीन कुमार पाण्डेय, महेश त्रिपाठी, उमाकान्त दुबे, अश्वनी मिश्रा, नितिश, योगेश, हरिओम, श्रीमति सुसमा पाण्डेय, प्रतिमा चौबे, प्रियंका भट्टाचार्या, निशा चौबे, रोमा, अपर्णा, सुल्ताना याशमीन जहा व अन्य शिक्षक व शिक्षिकिएं उपस्थित रहें।

31
523 views