logo

श्राईन कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक महेश दुबे को मिला "डेडीकेटेड एजुकेटर ऑफ द ईयर 2025" का सम्मान

वाराणसी। (ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन)
सोनकडीह स्थित श्राईन कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से विज्ञान शिक्षक महेश दुबे को “डेडीकेटेड एजुकेटर ऑफ द ईयर 2025” के सम्मान से नवाज़ा गया। वहीं अन्य सभी शिक्षकों को विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किए गए।
समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर अजीत सर, प्रिंसिपल ज्योति पाण्डेय मैम, सीनियर शिक्षक अभय पाण्डेय और अनुभव पाण्डेय, अन्य शिक्षकों में सुधाकर पाण्डेय, महेश दुबे, तथा शिक्षिकाओं में सीमा सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रतिभा अग्रहरि और श्वेता तिवारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

6
1339 views