जश्ने ईद मिलादुन्नबी खुशियों का बहार ले कर आया है
डा अबूबकर सिद्दीक की रिपोर्ट
आज ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर गांव में विशेष रैली का आयोजन किया गया रैली भुजौली बुजुर्ग से होते हुए उर्दनवा और उधो छपरा गांव से शुरू होकर भुजौली गिरदावल टोला गांव तक निकाली गई। भाईचारे का प्रतीक माने जाने वाले इस त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे गले मिलकर मुबारकबाद दी।पूरे गांव मे त्योहार का खुशी का माहौल देखने को मिला कार्यक्रम के दौरान थाना खड्डा पुलिस मौके पर मौजूद रहीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही गांववासियों ने त्योहार को शांतिपूर्वक और उत्साह के साथ मनाया
साथ ही साथ एडवोकेट मखदूम रज़ा
फ़रियाद आलम तफ़ैज़ुल अंसारी आफ़ताब अंसारी सद्दाम अंसारी अलीज़ान अंसारी रोज़िद अंसारी अरशद अली नूरानी साहब और ओलमाये क़राम और तमाम अज़ीज़ो अक़ारिब मौजूद रहे
छोटे भाई हाफ़िज़ अबरार रज़ा इंज़माम रज़ा यूनुस रज़ा भी मौजूद रहे