logo

*खैराही गांव में अजमते मुस्तफा फाउंडेशन की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ का शानदार आयोजन/ न्यूज़ रिपोर्ट जावेद आलम पत्रकार

*खैराही गांव में अजमते मुस्तफा फाउंडेशन की जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ का शानदार आयोजन*

रिपोर्टर - अली रजवी सोनभद्र

खैराही (सोनभद्र)। अजमते मुस्तफा फाउंडेशन की टीम के जानिब से खैराही गांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ का आयोजन बड़े ही शानदार और पुरजोश माहौल में किया गया। इस मौके पर पूरा इलाका जश्न-ए-सरवर-ए-कायनात ﷺ की रौनक से सराबोर नज़र आया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना मंत्री अली रजवी (खैराही, सोनभद्र) ने शिरकत करते हुए कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देता है। हमें पैगम्बर-ए-रहमत ﷺ की सीरत पर चलकर समाज में अमन, मोहब्बत और इंसाफ को कायम करना चाहिए।

इस मौके पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद आलम, जिला प्रभारी एजाजुल अहमद, न्याय पंचायत अध्यक्ष अली हुसैन, मौलाना सेराज, मौलाना फिरोज, सदस्य सलमान अली, अली हुसैन, फारूक हुसैन, अख्तर समेत तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नात-ओ-मिलाद की महफ़िल सजी, झंडों और रोशनियों से गांव की गलियां महक उठीं और छोटे-बड़े सभी ने जश्न में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

👉 इस तरह अजमते मुस्तफा फाउंडेशन ने खैराही गांव में ईद मिलादुन्नबी ﷺ का जश्न मोहब्बत और भाईचारे के पैगाम के साथ सफलतापूर्वक मनाया।

241
29586 views