बोधगया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी ने संभाला कार्यभार
बोधगया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नप कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले ये बख्तियारपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वहीं, बोधगया के मौजूदा कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद को पदोन्नति के साथ परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक नगर पालिका प्रशासनबिहार बनाया गया है। दोनों अधिकारियों के बीच प्रभार हस्तांतरण की औपचारिकताएं पूरी की गयी। कार्यभार ग्रहण के बाद नगर परिषद कार्यालय में राजीव कुमार गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नए कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी है। यहां की सफाई, व्यवस्था और योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी। मौके पर नगर प्रबंधक प्रियरंजन कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीप्ति लक्ष्मी, प्रधान सहायक कुंदन कुमार, आईटी एसोसिएट राजेश कुमार, सफाई प्रभारी मुन्ना कुमार, पप्पू कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।