logo

तुमगांव: नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

महासमुंद। थाना तुमगांव क्षेत्र के एक गाँव से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय किशोरी 4 सितंबर की सुबह घर से निकली थी और उसके बाद से वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद थाना तुमगांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 33/2025 कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि नाबालिग को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया हो सकता है।
गुमशुदा किशोरी का हुलिया इस प्रकार है —

उम्र लगभग 16 वर्ष
कद: लगभग 5 फीट
रंग: गोरा
बाल: काले
पहनावा: सलवार-सूट
बोली: छत्तीसगढ़ी

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को उक्त किशोरी के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल थाना तुमगांव या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।

90
3584 views