logo

महाराष्ट्र में हलाल टाउनशिप पर बवाल, NHRC ने मांगी रिपोर्ट

मुंबई | UP Prabhat Live
महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के नेरल (कर्जत) इलाके में प्रस्तावित “हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप” को लेकर विवाद तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक प्रचार वीडियो में इस प्रोजेक्ट को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए बताया गया, जिसके बाद मामला गरमा गया।

NHRC ने जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने महाराष्ट्र सरकार और राज्य रियल एस्टेट नियामक (MahaRERA) को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने सवाल उठाया है कि क्या धार्मिक आधार पर किसी टाउनशिप की अनुमति देना संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ नहीं है।

सरकार ने जताया विरोध

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “हलाल नाम से कोई टाउनशिप प्रोजेक्ट राज्य में स्वीकार्य नहीं होगा। इस तरह की परियोजनाएं समाज में विभाजन पैदा करती हैं।" उन्होंने अधिकारियों को इसकी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

राजनीतिक हलचल

भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने इस प्रोजेक्ट को लेकर आपत्ति जताई और इसे समाज में दरार पैदा करने वाला बताया। भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने इसे “विभाजन का बीज” करार दिया। वहीं, विपक्ष ने भी मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है।

कंपनी का पक्ष

हालांकि बिल्डर कंपनी सुकून एम्पायर की ओर से इस विवाद पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन विज्ञापन सामग्री में “हलाल वातावरण में सुरक्षित जीवनशैली” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

आगे क्या?

NHRC की रिपोर्ट और राज्य सरकार की जांच के बाद ही यह साफ होगा कि यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा या रुक जाएगा। फिलहाल इस मुद्दे ने महाराष्ट्र में सियासी और सामाजिक हलचल तेज कर दी है।

8
147 views