logo

पंचशील जूनियर हाईस्कूल चकरुकुंदीपुर में हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित....

गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र में पंचशील जूनियर हाईस्कूल चकरुकुंदीपुर में हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रकाश वीर दुबे ने पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जीवन रक्षा का उपाय है और हरिशंकरी पौधे पर्यावरण और संस्कृति से जुड़े हैं।

विद्यालय परिसर में पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए। शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ ली और हर वर्ष पौधा लगाने का संकल्प लिया।
समाजसेवी ग्रीस पाठक ने कहा कि हमारी परंपराएं वृक्षों को पूजा और संरक्षण से जोड़ती हैं और पौधों से भावनात्मक जुड़ाव होने पर यह अभियान जीवनभर की आदत बन सकता है।

कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और सभी ने पौधों की देखरेख करने का आग्रह किया गया। वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर शिक्षक जयप्रकाश यादव,नम्रता राय,रजनीश राय, प्रवीण यादव सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।

#Ghazipurnews
#thekarail

21
1080 views