
कोलकाता के मंच पर चमकता सितारा सुमन मुखर्जी, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बिखेर रहे हैं अपनी पहचान
कोलकाता, 2025:
बंगाल के संगीत जगत में नई चमक बिखेर रहे युवा गायक सुमन मुखर्जी इन दिनों कोलकाता के मंचों से लेकर अंतरराष्ट्रीय आयोजनों तक अपनी खास पहचान बना रहे हैं। बीरभूम जिले के सिउड़ी में जन्मे सुमन की संगीत यात्रा की शुरुआत बचपन में माँ के दिए हारमोनियम से हुई थी। प्रारंभिक प्रेरणा माँ से ही मिली और आगे चलकर गुरु श्री उत्पल राय से उन्होंने नियमित तालीम ली।
शैक्षणिक स्तर पर भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद स्नातक में फर्स्ट क्लास और स्नातकोत्तर में फर्स्ट क्लास फर्स्ट होकर उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय में सातवां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें राज्यपाल के हाथों दो सम्मानजनक पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
पढ़ाई के साथ-साथ उनका संगीत करियर भी तेज़ी से आगे बढ़ा। अब तक वे आईआईटी मद्रास इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, मुंबई की स्वर साधना समिति, राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के डब्ल्यूजेडसीसी मंच सहित अमेरिका के “Arts from India” जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में शिरकत कर चुके हैं। टेलीविज़न पर भी उनकी आवाज़ ने दर्शकों को प्रभावित किया है। आकाश आठ, रूपसी बंगला, हाई न्यूज़ बंगला और डीडी नेशनल हिंदी चैनल पर उनका गायन सराहा गया है।
सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि संगीत जगत की बड़ी हस्तियाँ भी उनकी गायकी से प्रभावित हुई हैं। बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने उनके गीतों को लगभग तीस बार सोशल मीडिया पर साझा किया और दो बार व्यक्तिगत रूप से मिलकर आशीर्वाद दिया। इसके अलावा रूप कुमार राठौड़, रेखा भारद्वाज और संगीतकार जीत गांगुली ने भी उनके गीतों की प्रशंसा की है।
उनकी आवाज़ में गाए गीतों में “ध्रुवतारा” और “भूल बुझें” श्रोताओं के बीच विशेष लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं, जबकि आने वाले समय में उनके नए गीत भी जारी होने वाले हैं।
सुमन अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं, जिनमें मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स का बेस्ट सिंगर अवॉर्ड, राजेंद्रलाल बंद्योपाध्याय स्मृति पुरस्कार, आचार्य उदय भूषण भट्टाचार्य स्मृति पुरस्कार, बंग सुर सरस्वती सम्मान, नाद साधक सम्मान और बंग रत्न अनन्या सम्मान शामिल हैं। हाल ही में उन्हें “यूथ आइकॉन ऑफ़ द ईयर” सम्मान से भी नवाज़ा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन की अनमोल उपलब्धि है और इसके लिए मैं अंतरराष्ट्रीय मंच International Newstar का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
संगीत के साथ-साथ सुमन की रुचि मार्शल आर्ट और एक्शन फिल्मों में भी है। लेकिन मौजूदा समय में वे बंगाल के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हो चुके हैं, जो न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी बंगला संगीत की पहचान को नए मुकाम तक ले जा रहे हैं।