अग्नि सचेतको का 7 दिवसीय प्रशिक्षण।
संपूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा द्वारा विभिन्न ब्लॉकों पर अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत कुल 91000 से अधिक अग्निसचेतकों का चयन कर ,इनको समय समय पर अग्निसुरक्षा का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया है ।
उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा नियमावली -2024 के नियम -55 एवं अनुसूची -7 के अनुसार कतिपय विशिष्ट श्रेणी के भवनों हेतु अग्निसुरक्षा अधिकारी एवं अग्निसुरक्षा कर्मी की नियुक्ति अनिवार्य की गई है इस संबंध में समसंख्यक पत्र दिनांक 29 नवंबर 2024 द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है ।
उक्त क्रम में जो अग्निसचेतक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ में अग्निसचेतक /फायर वालेंटियर के रूप में रजिस्टर हो को एक 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करके उपनिदेशक अग्निशमन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा इस साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जाना है
यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से 7 दिवस तक चलेगा ।