logo

बढ़ती चोरियों पर पुलिस नहीं लगा पा रही है अंकुश*


मोटर मैकेनिक यूनियन के अध्यक्ष सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी ने बताया है कि मोटर मार्केट में चोरों का आतंक बढ़ रहा है और दिन पे दिन मार्केट में किसी ना किसी मिस्त्री के कारखाने पर हो रही हैं चोरी, जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी ना तो मोटर मार्केट में होती पुलिस की गस्त ना लग रहा हो चोरी पर अंकुश, पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर देते आश्वासन , बीते 7 दिनों में कई कारखानों पर हुई चोरी रिपोर्ट लिखा दी जाती है लेकिन पुलिस उसपर नहीं करती है कोई कार्यवाही,


कार्यवाही और गस्त नहीं होने से चोरों के हौसले होते हैं बुलंद

मोटर मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि अगर कार्यवही नहीं की और चोर को पकड़ा नहीं गया तो हम करेंगे उग्र आंदोलन जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी

50
20984 views