logo

कसमार में हुई चोरी की घटना का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

कसमार थाना क्षेत्र के दांतू निवासी जगेश्वर नायक तथा जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी स्वर्गीय रामकृष्ण राय के घर हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने में बोकारो पुलिस को सफलता मिल गई है। मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कसमार और जरीडीह थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से एक एक्सटर कार, कांसा और पीतल के बर्तन, जेवरात से गलाया हुआ सोना-चांदी, चोरी में प्रयुक्त औजार और अन्य सामान बरामद किया है। बताया गया कि अपराधियों ने गणेश पूजा की रात सुनसान का फायदा उठाकर दोनों घरों को निशाना बनाया था। छापेमारी के दौरान जब्त की गई वस्तुएं चोरी से जुड़ी हुई पाई गई हैं। अपराधियों से पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना जताई गई है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में हाल में हुई कई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश होगा।

94
22817 views