logo

मिट्टी खनन माफियाओं में हुए झगड़े के बीच आज एक की हुई मौत।

कायमगंज फर्रुखाबाद
अवैध मट्टी खनन माफिया लंबे समय से मट्टी खनन का खेल का कारोबार करते चले आ रहे है।
खनन के कारोबार में अवैध तरीके से मोटी रकम पैदा करने का लालच पैदा हो गया।
इसके चलते कई खनन माफियाओं में वर्चस्व को लेकर आपस में झगड़े चालू हो गई।झगड़ा बढ़ते बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गया।खनन माफियाओं ने एक दूसरे के ट्रेक्टर व जेसीबी मशीन पकड़वाने पर आमादा हो गए।झगड़ा यहां समाप्त न हो कर एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए जिसके चलते एक को जान भी गंवानी पड़ गई।
तथा एक गुट ने दूसरे गुट को सरेआम लोहे की रोड़ों से धुनकर लहूलुहान कर दिया था।जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
ताज़ा मामला 02 अगस्त का है जब कायमगंज दिल्ली बाईपास रोड़ का है जब मनोज यादव उम्र 35 बर्ष पुत्र विजय सिंह निवासी दत्तू नगला निवासी मनोज अपनी गाड़ी की मरम्मत करा रहा था।
तभी अचानक आधा दर्जन के लगभग हमलावरों ने लोहे की रोड़ों से लहूलुहान कर दिया था।
इतना व्यस्त रोड़ पर मारपीट होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात जहां का ताहा ठहर सा गया।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भर्ती कराया हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिया था।
वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों की पहचान विनेश और अंकुर निवासी चौहट्टा शमशाबाद,अनमोल निवासी कायमगंज,अमित निवासी एल वाई डिग्री कॉलेज कायमगंज, अरबाज निवासी सुभानपुर,हीरालाल निवासी लालपुर कायमगंज के रूप में हुई थी।
मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी मेरे बेटे से पुरानी रंजिश मानते थे।
हालत को गंभीर देखते हुए मनोज को सैफई अस्पताल ले जाएगा।जहां उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह और मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

66
1414 views