logo

गुरु नानक हायर सेकंडरी स्कूल , रांची द्वारा देश में बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु खालसा ऐड को ₹10 लाख का सहयोग*

रांची l हाल ही में पंजाब, हिमाचल और जम्मू में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। इस कठिन समय में, गुरु नानक हायर सेकंडरी स्कूल, रांची, झारखंड , ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खालसा एड को ₹10 लाख की राशि राहत का सहयोग दिया l
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि “सरबत दा भला” (सभी का कल्याण) हमारी संस्कृति और आदर्शों का अभिन्न हिस्सा है। जब समाज किसी संकट से गुजर रहा हो, तब पीड़ितों तक समय पर सहयोग और सहारा पहुँचाना ही सबसे बड़ा धर्म है।

24
1540 views