logo

ब्रेकिंग न्यूज मसौरा खुर्द।। नवजात शिशु का भ्रुण शव मिला ग्राम मसौरा खुर्द के नाले में

ब्रेकिंग न्यूज मसौरा खुर्द।।

नवजात शिशु का भ्रुण शव मिला ग्राम मसौरा खुर्द के नाले में
एक और कलयुगी मां ने अपनी कोख में पल रहे नवजात शिशु को जन्म लेने से पहले उतारा मौत के घाट
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया

जनपद ललितपुर ग्राम मसौरा खुर्द में सामने आया भ्रुण हत्या का मामला
किसीने अपने पेट में पल रहे मासूम भ्रुण को ग्राम के ही पास नाले में फैक दिया गया है जब लोग सुबह नाले के पास कचड़ा फेंकने आये तो देखा कि नाले के किनारे पानी में एक नवजात शिशु का भ्रुण डला हुआ देख ग्राम में हलचल मच गई और लोगों का मानना है कि यह भ्रुण लग भग छै महिने से उस कुख्यात हत्यारिन मां के पेट में पल रहा है और ये कलयुग में एक मां की ममता को शर्मशार करने का घिनौना कृत्य किया गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर नवजात शिशु के शव को नाले से निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया.....

10
222 views