logo

मराठा आरक्षण के लिए महत्वपूर्ण फैसला

मराठा आरक्षण के लिए महत्वपूर्ण फैसला ! Devendra Fadnavis

मराठा समाज की लंबे समय से लंबित मांगों पर मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीस ने लिया ऐतिहासिक फैसला। आंदोलन के दौरान दर्ज अपराध वापस लेने से लेकर बलिदान भाईयों के विरासत को तत्काल आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिलाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मराठा समाज को न्याय दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, लंबित फैसले पर भी होगी कार्रवाई। इस फैसले से मराठा समाज का आत्मविश्वास बढ़ा है और न्याय की लड़ाई को नई ताकत मिली है। समाज की भावनाओं को पहचान कर दृढ़ व प्रभावी कदम उठाने के लिए मा. मुख्यमंत्री जी को कोटि कोटि नमन। देवेन्द्रजी फडणवीस को बहुत बहुत धन्यवाद !

#मराठा_आरक्षण #DevendraFadnavis
#MiraBhayandar
#BJP4Maharashtra
#MarathaReservation
#BJP

3
170 views