अमात्रा होम्स ( ग्रेनो )बेसमेंट में गंदगी की भरमार
अमात्रा होम्स ( ग्रेनो वेस्ट ) सेक्टर 10 के निवासी आज कल बहुत परेशान है इस बात को लेकर कि बाहर तो गंदगी है ही अब उनकी सोसाइटी के बेसमेंट में मेंटनेंस की लच्चर व्यवस्था के कारण बहुत गंदगी हो चुकी है जिसमें से अब बदबू भी आने लगी है। इस बात को सोसाइटी के लोग कई बार मेंटनेंस से शिकायत कर चुके हैं किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। मेंटनेंस वाले तो जैसे कानों में रूई डाल कर बैठे है।अब इस लेख द्वारा ग्रेनो के अधिकारियों तक ये बात पहुंचाना चाहता हूं एव आशा करता हूं कि संबंधित अधिकारी जी के पास ये बात अवश्य पहुंचे।
पोस्ट (सुरेश कुमार)