logo

पर्यावरण संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य - पर्यावरण प्रहरी अभिनीत मौर्य

हरदोई। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही एवं पर्यावरण प्रहरी अभिनीत मौर्य के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को नगर वन, कछौना (हरदोई) में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पौधरोपित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, युवा, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ व पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

अभिनीत मौर्य ने कहा, “प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं। पेड़ लगाना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। हम सभी को हर वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।”
उन्होंने यह भी आह्वान किया कि लोग निजी आयोजनों और विशेष अवसरों को केवल औपचारिक न रखकर, उन्हें पर्यावरण के नाम समर्पित करें।
वृक्षारोपण के बाद प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। वन विभाग क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह पंकज कुमार वन दारोगा , सत्यम सिंह ( वन दरोगा),अशोक कुमार,राजेश सहित अन्य डॉ0 नृपेंद्र वर्मा ( समाजसेवी ) , विपिन मौर्य, राममिलन, विनय, अर्जुन, सर्पमित्र कुलदीप एवं विनीत, डॉ प्रमोद यादव ( केजीएमयू ) पत्रकार पीडी गुप्ता एवं शाक्य आशीष सिंह पत्रकार इंजीनियर राम जी मौर्य, पवन , दीपक एवं भगौती प्रसाद सहित सहित अन्य प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे ।। वन दारोगा ने अभिनीत की इस पहल की सराहना करते हुए एक अच्छी पहल‌ बताई और कहा कि इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

रिपोर्ट :- शाक्य आशीष सिंह मौर्य

34
3343 views