logo

गाजीपुर मे सभी पंचायत साहयको का समय से मानदेय और एग्री स्टेक का पैसे ना मिलने पर क़ृषि विभाग का कार्य हुआ बाधित I

ब्लाक सैदपुर में सभी पंचायत सहायक नें एग्री स्टेक का कार्य करने से किया इनकार बताया गया है की जो पंचायत सहायक पिछले सालो का सर्वे किये है उनका पैसा अभी तक नहीं मिला और ना ही इंटरनेट रिचार्ज का पैसा मिलता इसी लिए कार्य करने से सभी नें इनकार किया है क़ृषि विभाग द्वारा बताया गया है पैसा सभी का जल्द से जल्द भेज दिया जायेगा पंचायत सहायक द्वारा अवगत कराया गया की जिनके पास एंड्राएड 11 से ऊपर स्मार्ट फ़ोन होगा उसी में सर्वे हो पायेगा ऐसे में कुछ पंचायत सहायक के पास पुराना फ़ोन है उसमे सर्वे नहीं हो पा रहा है ये बात लेकर सभी पंचायत सहायक ब्लाक पहुचे जहा पंचायत सहायक अधिकारी रमेशचंद सिंह तथा क़ृषि विभाग के राकेश कुमार से बात किया गया तथा पंचायत सहायक द्वारा अवगत कराया गया की हम सभी को एक स्मार्ट फ़ोन दिया जाय और इंटरनेट रिचार्ज करवाये तब सर्वे होगा पंचायत सहायक अध्यक्ष नें बताया की पिछले सर्वे का पैसा नहीं मिला है हम लोग सर्वे नहीं करेंगे तभी उसी समय लेखपाल ज्योति द्वारा पंचायत सहायक को धमकी देते हुये कहा कायदे में रहिये आप लोग इसी बात को लेकर पंचायत सहायक अध्यक्ष आशीष रंजन का कहना है की पहले लेखपाल तमीज से बात करें उनका काम हम लोग कर रहे है और हमी लोग धमकी सुने ये बर्दास नहीं होंगा हम लोग जिला अधिकारी के पास जायेंगे इनकी शिकायत दर्ज करने ।

88
2169 views