logo

सरस्वती पूर्व छात्र परिषद द्वारा नगर स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कल 9 सितंबर 25 को आयोजित होगा।

उज्जवल शर्मा ताल - प्रतिवर्ष सरस्वती पूर्व छात्र परिषद इकाई ताल के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष दिनांक 9 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे नगर स्तरीय सामूहिक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती पूर्व छात्र परिषद करने जा रही है। जिसमें नगर के समस्त सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व दीदी आचार्य का सम्मान, एवं नगर में कार्यरत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे विद्या भारती मालवा प्रांत के सब प्रांत प्रमुख सुंदरलाल शर्मा, अध्यक्षता करेंगे शिशु मंदिर के पूर्व छात्र एवं नगर परिषद ताल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा, विशेष अतिथि होंगे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरस्वती शिशु मंदिर समिति व्यवस्थापक राजेश परमार साथ ही नगर के समस्त विद्यालयों के वरिष्ठ सेवा निवृत एवं वर्तमान शिक्षक गण उपस्थित होंगे। पूर्व छात्र परिषद के मोहित शर्मा, दिनेश राठौर, शुभम दुबे, अनमोल भरगट, नारायण सोनी, अनुपम बोड़ाना, जयदीप श्रीवास्तव, पवन धाकड आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पूर्व छात्रों को उपस्थित होकरकार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

36
859 views