logo

Firozabad News: 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सिरसागंज (फिरोजाबाद)। थाना सिरसागंज पुलिस ने ऑटो में महिला का पर्स लूट के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी गैंगस्टर लखन को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उसके पास से लूट के 52 सौ रुपये, चोरी के तीन मोबाइल व तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं। उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था।

एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कुछ दिनों पहले सिरसागंज में ऑटो में महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अन्य बदमाश का नाम प्रकाश में आया था। जिसकी सूचना रविवार देर रात पुलिस को मिली। सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ राधे मोड़ धरमई तिराहे पर रात में चेकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान बाइक पर एक संदिग्ध आते दिखा। उसे रोका गया तो वह बाइक मोड़ कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में जमीन पर गिर गया। पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो पकड़े जाने के डर से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस की तरफ से की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया।पकड़ा गया बदमाश लखन निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज है। उसके पास से बरामद बाइक भी चोरी की है। उसके खिलाफ लूट और विद्युत अधिनयम सहित करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्टर राज वर्मा फिरोजाबाद मो 6399160275

1
0 views