logo

रोड पर गड्ढा भराई का कार्य प्रगति पर

लालगंज बैरीडीह सरहद से जुडी ग्राम पंचायत आमा महुआ की ये सड़क की दूरदशा ख़राब होने के कारण ग्रामीण किसानों को अपने खेत की रखवाली के लिए घूमकर दूसरे रास्ते ज़्यादा दूरी तय करके जाना होता है लोगों के बताने के हिसाब से आमा महुआ के प्रधान बीते ५ सालों से इस रोड पर कभी झाँकने नहीं आये इस मुसीबत से निजात पाने के लिए बैरीडीह छोटा पुरवा पर पक्षिम मोहल्ला से नन्हू भाई और मिर्ज़ा मोहल्ला से तालिब उर्फ़ मुन्ना किराना स्टोर वाले ने मिलकर अपनी पॉकेट मनी से इस काम को अंजाम दे रहे हैं

15
2607 views