logo

*ग्रामीणों ने सोपे ज्ञापन,* *गांव का नाम बदलने को लेकर एकत्रित हुए ग्रामीण*

भारत निविदा लाईन समाचार/चित्तौड़गढ़/जयद्रथ पारीक

चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा गांव में गत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गणेशपुरा का नाम बदलकर बैनर पर गोशपुरा लिखवा कर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था जिस गांव का माहौल खराब होकर उग्र रूप ले लिया और गांव के 200-300 की संख्या में गांव के लोग इकट्ठे हो गए और जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी सदर मैं भी ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि ऐसे सामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके उनको सख्त सजा दी जाए उग्र भीड़ ने बहन बेटियों की सुरक्षित ना होने एवं अन्य समुदाय के लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणियां करने के संबंध में भी कहां गया इन लोगों द्वारा लाउडस्पीकर तेज चलने पर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया गया साथ ही समय पर कार्यवाही न होने पर लोगों ने पुनः आंदोलन की चेतावनी दी और कार्यवाही न होने पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी मानी जाएगी।

20
1994 views