नेपाल हिंसा का मुख्य खलनायक सुदन गुरुंग, जिसने 24 घंटे में सरकार गिरा दी।
नेपाल हिंसा के खलनायक सुदन गुरुंग पूरी दुनिया में गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं. 10 साल में उन्होंने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड जुटाए थे. ये फंडिंग उन्होंने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए जुटाई थी. इससे लोगों का समूह उनके साथ जुड़ा. फिर एक दिन अचानक हजारों की संख्या में उपद्रवियों की भीड़ काठमांडू में कोहराम मचा दिया. #Nepal #SocialMediaBan