logo

CPIM ki bethak

भागलपुर, 9 सितंबर 2025

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भागलपुर जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक आज दीप नगर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य मनोज कुमार गुप्ता ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने जैसी धमकी मोदी सरकार की समर्पणवादी नीतियों का परिणाम है। मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे घुटने टेक चुकी है।

अवधेश कुमार ने आगे कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार की विदाई निश्चित है। जनता के बीच “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा अब जनआंदोलन का स्वरूप ग्रहण कर चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता देने का निर्णय और चुनाव आयोग का आदेश जन संघर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

बैठक में जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने और भाजपा गठबंधन को पराजित करने के लिए पार्टी पूरी ताक़त से कार्य करेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से कामरेड उपेंद्र यादव, दशरथ प्रसाद, विनोद मंडल, मनोहर मंगल, अवधेश पोद्दार, अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह, ज्ञानी शाह, मोहम्मद साजिद अली, अरुण मंडल, रामदेव मंडल, श्रीधर टाटी, सुभाष टाटी, मंज़ूर आलम, वाल्मीकि दास,डोमी मंडल, कमल पासवान सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

131
700 views