सैंज बाजार से स्ट्रीट लाइट हो रही गुम।
सैंज तहसील के अंतर्गत बाढ़ त्रासती के साथ ही चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले कल रात सैंज बाजार से लोकमित्र केंद्र के साथ लगी स्ट्रीट लाइट को चोरों द्वारा चुरा लिया। पिछले कई दिनों से पूरी सैंज घाटी में ना तो नेटवर्क है ना ही बिजली। उसका फायदा उठा कर चोर चोरी जैसे सांगिन अपराध को अन्जाम दें रहें है। लोकमित्र केंद्र के संचालक का कहना है कि वह इस बारे में पुलिस कम्लेंट करेंगे।