logo

पालघर में हुई संतों की हत्या के लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार : आशीष


अलीगढ़। महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़ा के पूज्य संतों पूज्य महंत कल्पवृक्ष गिरि जी महाराज और पूज्य संत सुशील गिरी जी की हुई दुखद, निर्मम हत्या की भारतीय जनता पार्टी, जिला अलीगढ़ ने कठोर शब्दों निंदा की है। 

भारतीय जनता पार्टी, जिला अलीगढ़ के प्रवक्ता आशीष कुमार ने महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि साधुओं की निर्मम हत्या के इस पूरे षडयंत्र को उजागर करते हुए वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार कर यथाचित दंड सुनिश्ति किया जाएं। यदि महाराष्ट्र सरकार कानून का शासन कायम करने में असफल हो रही है तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए।

159
33521 views