आपके मकराना शहर में निरतर अपनी सेवाएं दे रहे EHCC हॉस्पिटल जयपुर के जाने-माने
आपके शहर मकराना में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे EHCC हॉस्पिटल जयपुर के जाने-माने पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ जगवीर सिंह चौधरी (MBBS, MD, DM Gastroentrology) जो पेट का भारीपन, भूख ना लगना, वजन कम होना, पेट में बनने वाली गैस, कब्ज अथवा बवासीर एवं पाइल्स एवं लिवर संबंधित सभी बीमारी के स्पेशलिस्ट हैं, रविवार को अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। जो कोई भी व्यक्ति इन समस्याओ से परेशान हैं वो संपर्क करें।
दिनांक - 14/09/2025 (रविवार)
समय- प्रातः 11:00 बजे से 1:30 तक
स्थान- भारत मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल रोड, मकराना
📞9828113117