logo

अब लव जिहाद और भगाकर या भागकर शादी करना समाज और संस्कारो और संस्कृति के लिय खतरा.

आज ओसिया विधायक भेरा राम सियोल ने विधान सभा मे यह सवाल उठाया की अब लव जिहाद और लिव इन के साथ साथ भगाकर या भागकर शादिया करने का सिलसिला अब बढ़ रहा हैँ धीरे धीरे कही कही इस प्रकार की घटनाये सुनते थे अब तो कुंवारी के आलावा शादी सुदा औरते अपने बच्चों को छोड़कर शर्मनाक कार्यों को अंजाम देने से भी बिना भय के घरों से आशिको के साथ भाग रही हैँ रिस्तेदार और माता पिता आये दिन शर्म से आत्म हत्या कर रहे हैँ.
ऐसे मे शादी नाम का पवित्र बंधन अब खतरे मे पड़ गाया हैँ.
सियोल ने विधानसभा मे इस विषय को उठाया और कहा की इस पर चर्चा होनी चाहिय् और कड़क कानून बनना चाहिय् बिना माता पिता के ऐसी शादियों पर कार्यवाही होनी चाहिए.
मैंने 2023 मे मोदी जी और उस समय के राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को ईमेल द्वारा अवगत करवाया था की केवल 164 के बयान से लड़की कह देती है की मेरी मर्जी और किसी भी लड़के के साथ भाग जाती हैँ. जिन माता पिता ने खून पसीने से औलाद को सींचा वो पल भर मे कह देती है की मै तुम्हे नहीं जानती.
इस पर भी कानून बने की यदि लड़का या लड़की भागकर या भगाकर शादी करते है भले बालिग़ हो या नाबालिग हो उनको 50 लाख से लेकर बड़ी राशि पेनल्टी के तौर पर माता पिता को पहले जमा करवानी होंगी.
जोकि माता पिता द्वारा जन्म से लेकर जवान होने तक खानपान दे लेकर कपडे लते और पढ़ाई का खर्चा लगाया उसकी भरपाई पहले पानेल्टी के तौर पर कारनी होगी.

12
480 views