
मुंढापांडे पुलिस का बड़ा एक्शन दो अलग-अलग ठिकानों पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले धर दबोचे, मैन तस्कर जीवाराम फरार
जनपद मुरादाबाद की मुंढापांडे पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर दो तस्करों को धर दबोचा है,जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबपुर गांव निवासी किरपाली पिछले कई दिनों से अपनी परचून की दुकान से मिलावटी शराब बेचने और गांव-गांव तस्करी करने का मां तस्कर जीवाराम के साथ धंधा करता चला रहा था। सोमवार को हल्का इंचार्ज गौरव अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी किरपाली को एक कट्ठा अवैध शराब (जिसमें क्वार्टर भरे हुए थे) गांव से बाहर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया,यही नहीं, पुलिस ने दूसरी ओर हल्का नंबर दो में भी दबिश दी, जहां से एक और तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है,स्थानीय लोगों का कहना है कि नवाबपुर गांव में पिछले काफी दिनों से किरपाली और मैन तस्कर जो अभी जीवाराम फरार है यह दोनों जहरीली और मिलावटी शराब बेचकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन आज आखिरकार पुलिस की दबिश में अवैध कारोबार का पर्दाफाश हो गया,फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर दी है।