
शिक्षिका के शिक्षक पति का असामयिक
निधन, शिक्षकों में शोक की लहर
हार्ट अटैक से रनापुर के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार का निधन
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, विधायक चंद्रभान पासवान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव ने जताया गहरा दुख
मिल्कीपुर
प्राथमिक विद्यालय रनापुर शिक्षा क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वे लगभग 44 वर्ष के थे। प्रवीण कुमार फैजाबाद स्थित मशीनिया के पास अपने निजी आवास पर अपनी पत्नी के साथ रहते थे । मंगलवार को सुबह 5:00 बजे तबीयत खराब होने पर उन्हें जिले के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर उनका निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ व शिक्षा मित्र संगठन ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार के निधन पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभान पासवान व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुरावन पूरे रामतारा निवासी प्रवीण कुमार 2006 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर तारुन ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिहोरिया में तैनात हुए थे । किंतु बाद में उनका प्रमोशन प्रधानाध्यापक पद पर प्राथमिक विद्यालय रनापुर शिक्षा क्षेत्र हैरिंग्टनगंज में हो गया था। जहां वह वर्तमान समय में कार्यरत थे । उनकी पत्नी सुनीता रावत मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगीशपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उनके दो पुत्र उत्कर्ष 14 वर्ष व उत्कृष्ट10 वर्ष के हैं । अंतिम संस्कार में प्राथमिक शिक्षक संघ हैरिंग्टनगंज अध्यक्ष संतोष यादव, मंत्री रविंद्र वर्मा, मंत्री भगवती प्रसाद यादव, शिक्षक नेता चंद्रशेखर सिंह, विजय सिंह, जामवंत, साहवदीन यादव , संतोष शर्मा, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मपाल यादव, कुरावन प्रधान माता दीन,प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ला सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्रों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर गहरा व्यक्त किया है। प्रवीण कुमार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। क्योंकि वह सामाजिक सरोकार के बहुत ही धनी व्यक्ति थे। उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ समाज की भी अपूर्णीय क्षति हुई है।