logo

आज अजय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरौन ने बच्चों संग धूमधाम से मनाई स्कूल की 40वीं वर्षगांठ

जय बाबा कमलाहिया अराधना संस्था भोरंज के द्वारा आज अजय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरौन के 40वां स्थापना दिवस स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया ,जिसमे संस्था के द्वारा बच्चों को डाबर इण्डिया लिमिटिड द्वारा समर्थित स्वास्थ्य एंव पोषण सहायता कार्यक्रम के तहत जुस आबंटित किया गया था, स्कूल प्रबंधन द्वारा संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार भारद्वाज को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में बी डी सी सदस्य शिव कुमार वर्मा,धर्म सिंह,रवि कुमार, ज्योति पठानियां ने सिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथियों को सौल एंव समरिती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि मनोज कुमार भारद्वाज द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहना,सड़क सुरक्षा आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर अवगत करवाया गया और स्कूल प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं प्रेशित की।और अपने संबोधन मे ये भी कहा गय की भविष्य मे भी संस्था के द्वारा हर तरह का सहयोग स्कूल का किया जायेगा। अजय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरौन के इस समारोह मे स्कूल के अध्यक्ष हाकम चंन्द पठानिया प्रधानाचार्य लता पठानिय व अभिवाक एंव अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंत मे स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

4
103 views