logo

समर्पित सेवा भक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा – सप्तम दिवस पर भक्त हुए भाव-विभोर

समर्पित सेवा भक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा – सप्तम दिवस पर भक्त हुए भाव-विभोर

खमरिया/वाराणसी। समर्पित सेवा भक्ति सेवा संस्थान काशी वाराणसी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज सप्तम दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। कथा का वाचन आचार्य पारस मणि महाराज के मुखारबिंदु से किया गया।

महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि “सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार और लोगों में जागरूकता ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।” बताया कि संस्थान द्वारा अभी तक संकल्पित 108 कथा का 96 वां आयोजन सम्पन्न हो रहा है जिसमें से 108 संकल्पित कन्यादान में 26 कन्याओं का कन्यादान किया जा चुका है महाराज ने भक्तों को धर्म, कर्म और आस्था से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग सुनाकर भाव-विभोर कर दिया।कथा स्थल पर मनमोहक झांकियों की सजावट और आचार्य की मधुर वाणी ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोतागण कथा का रसपान कर धर्ममय वातावरण में डूबे रहे वही दिन की कथा में साध्वी मीरा दीदी ने भक्तों को कथा का रसपान कराया ।



24
588 views