बढ़ रही है चोरी की वारदात, चोरों के इरादे बुलन्द
दिनांक 8- 9 सितम्बर 2025 की दरम्यानी रात ग्राम सभा सरहरी के टोला बन्द्रहाँ जिला गोरखपुर, उ0 प्र0 के निवासी किसान ब्रहमनाथ तिवारी के खेत से पम्पिंग सेट इन्जन चोरी हो गया | बारिश न होने के कारण खेत की सिंचाई करने के लिए हर सप्ताह इन्जन की जरुरत होती थी खेत घर से दूर होने एवं बुजुर्ग अवस्था होने के कारण पम्पिंग सेट इन्जन को विगत दो महीनों से खेत में रखे हुए थे, दिनांक 9 सितम्बर को सुबह किसान जब खेत गये तो इन्जन गायब मिला | चोरों के हौसलें इतने बुलन्द थे कि इस बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि खेत पिच रोड़ से सटे है और रोड़ से आवागमन हमेशा होते रहता है | चोरी की घटना आये दिन बढते जा रही है | किसान के लिए उसका कृषि संसाधन उसे जान से भी प्रिय होता है ऐसी घटना से वह सकते में है, उन्होंने नजदीकी पुलिस चौकी पर अपनी तहरीर दे दी है अब देखना है कि आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस क्या कदम उठाती है |