logo

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, सीतापुर द्वारा छात्र छात्राओं हेतु दो दिवसीय निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, सीतापुर द्वारा छात्र छात्राओं हेतु दो दिवसीय निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन फैजुल उलूम नगरा रोड, सिटी स्टेशन सीतापुर में किया गया। शिविर का उदघाटन यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अली अंसारी द्वारा किया गया। उदघाटन सम्बोधन में उन्होंने ने कहा कि सभी को समय समय पर अपने बहुमुल्य आँखो का परीक्षण करवाते रहना चाहिए और छात्र छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रेडक्रास कोआर्डिनेटर रियाज अहमद द्वारा छात्र छात्राओं को रेडक्रास के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि आगे भी जनकल्याणकारी शिविर आयोजित होते रहेंगे। षिविर में कुल 260 छात्र छात्राओं का परीक्षण आंख अस्पताल सीतापुर टीम से आए डा0 पारूल, वी0 एन0 षुक्ला विजन सेन्टर असिसटेन्ट, आपटोमेट्रिस्ट अनामिका द्वारा किया गया जिसमें की 12 छात्र छात्राओं के परीक्षण के पष्चात पाया गया की इनका आई विजन कमजोर है उनको चष्मा भी वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अली अंसारी, कोआर्डिनेटर रियाज अहमद, सदस्य नवल किषोर, हसनैन साजिद, सुबोध कुमार, राषिद जमाल आदि लोग मौजूद रहे। अन्त में इंचार्ज प्रधानाचार्य रेहाना, अध्यापक मो0 जावेद, अब्बास, मो0 तौकीर, प्रदीप श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

21
480 views